RANCHI: क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इनदिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं. रांची में फॉर्म हाउस में टमाटर समेत कई सब्जियों की खेती करा रहे हैं. इसके अलावे अब धोनी ने दुबई में क्रिकेट अकादमी की शुरूआत कर दी है.
दुबई में धोनी
दुबई में धोनी की क्रिकेट अकादमी शुरू हो गई है, खुद इसको लेकर धोनी परिवार के साथ दुबई में हैं. धोनी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अरका स्पोर्ट्स कंपनी के तहत दुबई में क्रिकेट अकादमी शुरू की है. धोनी कई अकादमी खोल चुके हैं. इस अकादमी के डेरेन कलिनन निदेशक हैं जो पूर्व अंतराराष्ट्रीय क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका के रह चुके हैं.
रांची में सब्जी की खेती
धोनी रातू के सैंबो में जैविक खेती की ट्रेनिंग करने के बाद इन दिनों अपने फॉर्म हाउस में खेती कर रहे हैं. टमाटर, गोभी, तरबूज, पपीता समेत कई सब्जियों की ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं. उनकी सब्जी की खेती की खूब चर्चा हो रही है. इसके अलावे उनके फॉर्म हाउस पर कड़क नाथ मुर्गा भी पाल रहे हैं. कई बार धोनी खेती करते हुए भी दिखे और ट्रैक्टर चलाते हुए भी.