DESK: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ खुद धोनी ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी। मिहिर दिवाकर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि अपने पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास की कंपनी अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट पर 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस धोनी ने रांची कोर्ट में दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने नोएडा से दिवाकर को गिरफ्तार किया है।
धोनी ने दिवाकर पर यह आरोप लगाया कि जयपुर में उनके नाम पर क्रिकेट एकेडमी खोलने को लेकर समझौता हुआ था। लेकिन 15 अगस्त 2021 को धोनी ने खुद को इससे अलग कर लिया था। बावजूद इसके मिहिर दिवाकर और सौम्या दास की कंपनी अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने उनके नाम इस्तेमाल किया और 15 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की। मिहिर दिवाकर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।