Bihar News: आरा में फर्जी दारोगा गिरफ्तार, बिहिया थाने में तैनात महिला दारोगा की शिकायत पर SP ने की कार्रवाई

Bihar News: आरा में फर्जी दारोगा गिरफ्तार, बिहिया थाने में तैनात महिला दारोगा की शिकायत पर SP ने की कार्रवाई

ARRAH: आरा के बिहिया थाना पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फर्जी दारोगा के पास से वर्दी, बेल्ट,बैच और कैप बरामद किया। गिरफ्तार फर्जी दारोगा की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है।


वह करीब डेढ़ वर्षो से रोहतास जिला के काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में वो किराये के मकान में रह रहा था। बताया जाता है कि वह करीब डेढ़ वर्षो से फर्जी दारोगा बनकर भोजपुर,रोहतास सहित कई जिलों में जाकर अपना धौंस दिखा लोगों को मूर्ख बनाता था। 


इसी बीच मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वह फर्जी दारोगा बिहिया बाजार में आया हुआ है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर थाने पर ले गयी। गिरफ्तार फर्जी दारोगा को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। 


बताया जाता है कि फर्जी दारोगा ने बिहिया थाने में पदस्थापित महिला दारोगा से खुद को रोहतास में पदस्थापित दारोगा बता सरकारी काम से आने जाने की बात कह महिला दारोगा से उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। जब महिला दारोगा को शक हुआ और जब उसने इसकी जांच पड़ताल की तो पता चला को वह असली नहीं बल्कि नकली दारोगा है। जिसके बाद महिला दारोगा ने इस बात की सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज को दी। पुलिस कप्तान ने इसे संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए फर्जी दारोगा को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गयी और जेल भेज दिया गया.