PATNA: बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीते दिनों अमित शाह के एक बयान के बाद बिहार में एनडीए के नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगा था। लेकिन तब एनडीए में शामिल दलों ने इस बात पर सहमति जतायी कि विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।
अब जेडीयू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्टर जारी कर यह क्लीयर कर दिया है कि 2025 में फिर से नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे। जेडीयू ने अपने पोस्टर में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोटो लगाया है। जिसमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार और नित्यानंद राय की तस्वीर भी लगाई गयी है और यह लिखा गया है कि एकजुट एनडीए बिहार..
NDA का मतलब बताते हुए जेडीयू ने लिखा कि एनडीए मतलब सशक्त भारत.. विकसित बिहार.., एनडीए मतलब विकास की गारंटी, एनडीए मतलब सुरक्षा की गारंटी, एनडीए मतलब मजबूत इरादे, एनडीए मतलब हर व्यक्ति का सम्मान..
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में यह कहा था कि बिहार में अगला चुनाव किसके चेहरे पर लड़ा जाएगा, इसका फैसला बीजेपी और जेडीयू की बैठक में लिया जाएगा। जिसके बाद अमित शाह के इस बयान को लेकर बिहार की राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद एनडीए में बैठकों का दौर चलने लगा। बैठक के बाद एनडीए के नेता सफाई देने लगे कहने लगे की अगले विधानसभा चुनाव में नीतीश ही एनडीए का चेहरा होंगे और वही बिहार के मुख्यमंत्री भी बनेंगे।
बता दें कि बिहार में एनडीए के नेतृत्व को लेकर जो सवाल उठाए जा रहे थे उसे लेकर यह अंदेशा थी कि कही महाराष्ट्र वाली स्थिति बिहार में तो नहीं होगी। क्योंकि महाराष्ट्र में महायुति ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे के चेहरे पर चुनाव लड़ा था लेकिन रिजल्ट आने के बाद बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया गया। लेकिन अब जेडीयू ने भी साफ कर दिया है कि 2025 में नीतीश कुमार ही बिहार के सीएम होंगे। बिहार में एडीए एकजुट है।