BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने(Amazing story of strange love ) आई है। यहां एक महिला सिपाही(police constable) ने अपनी सहेली से ही लव मैरिज (married her friend) कर लिया है। इस शादी की चर्चा जिले में खूब हो रही है। सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की महिला कांस्टेबल नवगछिया थाना में पदस्थापित है और मूल रूप से समस्तीपुर की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि लेडी कांस्टेबल को उसकी गांव के पास की ही रहने वाली लड़की से प्यार हो गया था। दोनों के बीच काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और आखिरकार दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया।
लेडी कांस्टेबल का महिला से शादी करना पुलिस महकमें के साथ साथ पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है हालांकि पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। एक तरफ जहां दोनों की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है तो दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि दोनों की शादी अब टूट चुकी है।