पटना में श्रीराम कथा महोत्सव का छठा दिन, कृष्णा नगर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

 पटना में श्रीराम कथा महोत्सव का छठा दिन, कृष्णा नगर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

PATNA: पटना के श्रीकृष्णा नगर रोड नंबर 12 महावीर मंदिर स्थित पार्क में नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन हुआ। आज कथा के छठे दिन कथा श्रवण कर आरती किया गया। राम कथा की छठे दिन आज भगवान राम जी की कथा सुनकर भक्त भावविभोर हो गए। आज की कथा में राम जी को बनवाश और केवट (मिलन) संवाद  हुआ।


राम कथा के आयोजन में स्थानीय वार्ड पार्षद रजनीकांत और उनकी टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है। जिनमें गौरव, संतोष, रौशन, मोहित, दीपक, रचित, अवधेश,प्रदीप कुमार,मुकुल पाण्डेय शामिल हैं। इन सभी ने आयोजन के सफल संचालन में अपनी भूमिका निभाई। 


इस राम कथा के आयोजन ने न केवल धार्मिक वातावरण को सशक्त किया है, बल्कि पटना के श्रीकृष्णा नगर इलाके में एक ऐसी भक्ति भावना का संचार किया है, जो लोगों को धार्मिकता की ओर प्रेरित कर रही है।राम कथा के आयोजन के मुख्य आयोजक शास्त्री दत्त मिश्रा जी हैं ।