नासिक में बड़ा हादसा, बिहार के 5 लोगों की मौत, गैस सिलेंडर फटने से हुई घटना

नासिक में बड़ा हादसा, बिहार के 5 लोगों की मौत, गैस सिलेंडर फटने से हुई घटना

PATNA :  महाराष्ट्र के नासिक में एक बड़ा हादसा हुआ. अक्सा मस्जिद इलाके में गैस सिलेंडर फटने से बिहार के 5 मजदूरों की मौत हो गई है. मरने वालों मजदूरों में बिहार के वैशाली के रहने वाले 2 और मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले 3 मजदूर शामिल हैं. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.


इस घटना में 5 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि अभी भी 2 मजदूर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं. मरने वाले मजदूरों में दो वैशाली जिले के और तीन मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले थे. इस घटना के संबंध में महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जानकारी मिली है कि ये सभी सातों मजदूर नासिक के भारत नगर स्लम एरिया में एक ही कमरे में रहते थे. घटना 1 दिसंबर के सुबह की बताई जा रही है. 


गोरौल थाना क्षेत्र के इनायतनगर गांव निवासी मृतक मो. मुर्तुजा के पिता मो. ईसराफिर ने बताया कि घटना के पूर्व रात्रि में सभी लोग खाना बनाने के बाद खाकर सो गए थे. सोने के दौरान ही कमरे में गर्मी महसूस हुई तो किसी ने पंखे को चलाया. पंखा चालू करते ही उसमें शॉट सर्किट हुई और कमरे में आग लग गई.



घरवालों ने बताया कि इनायतनगर गांव का रहने वाला  मुर्तुजा (28) वहां लगभग 10 वर्ष से रह रहा था. वह वहां टायर पंचर बनाने का काम करता था. मुर्तुजा दो भाइयों में बड़ा था, उसकी एक बहन भी है. मुर्तुजा का का भाई भी वहीं रहता था, लेकिन घटना के दिन वह उस कमरे में नहीं सोया था. मुर्तुजा का एक बेटा भी है. घटना के बाद पत्नी बदहवास हो गई है, उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.