झारखंड में छठ पर हठ, तलाब में उतर BJP नेताओं ने जताया विरोध, सड़क पर उतरे लोग

झारखंड में छठ पर हठ, तलाब में उतर BJP नेताओं ने जताया विरोध, सड़क पर उतरे लोग

RANCHI :झारखंड में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा की अनुमति नहीं दी जाने के फरमान को भाजपा समेत स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. सरकार के इस फरमान के बाद भाजपा सांसद संजय सेठ, समेत कई नेता और कार्यकर्ताओं ने तलाब में उतर कर इसका विरोध किया. 

झारखंड के पूर्व सीएम समेत कई भाजपा नेता ने सीएम को पत्र लिख कर फैसला वापस लेने का आग्रह किया है. वहीं झामुओ और कांग्रस ने भी सरकार के गाइडलाइन पर एतराज जताते हुए इसमें संशोधन की मांग की है.

बता दें कि छठ में भगवान सूर्य को अर्घ्य तालाब और नदियों में ही दिया जाता है, लेकिन झारखंड सरकार ने इसे लेकर नया गाइडलाइन जारी कर दिया है.  जिसके बाद रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को पत्र लिख  लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत पर बिहार की तरह झारखंड के तालाबों में सूर्य को अर्घ्य की अनुमति देने का आग्रह किया है़. 

बता दें कि छठ घाटों पर भीड़ होने और एक साथ तालाब में स्नान करने से संक्रमण की आशंका बढ़ने को लेकर व्रतियों को तालाब या नदी पर जाकर पूजा करने की अनुमति नहीं दी गयी थी. जिसका विरोध किया जा रहा है. इसके बाद सरकार इसपर समीक्षा कर इसमें बदलाव कर सकती है.