लोकसभा चुनाव में हार के बाद महागठबंधन की पहली बैठक आज, तेजस्वी के नेतृत्व में भविष्य के लिए बनेगी रणनीति

लोकसभा चुनाव में हार के बाद महागठबंधन की पहली बैठक आज, तेजस्वी के नेतृत्व में भविष्य के लिए बनेगी रणनीति

PATNA : लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद महागठबंधन में शामिल दलों की पहली बार बैठक होने जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आज शाम 4 बजे महागठबंधन की अहम बैठक होगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे। https://youtu.be/IndNmlNUEJg लोकसभा चुनाव में हार के बाद तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी में महागठबंधन के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर दिए थे। महागठबंधन में शामिल घटक दल लगातार यह बयान दे रहे थे कि विधानसभा चुनाव के पहले गठबंधन पर कोई फैसला लिया जाएगा। लेकिन आज की इस बैठक में लगभग सभी दलों के नेता शामिल होंगे। हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित अन्य नेता भी राबड़ी देवी के आवास पहुंचेंगे और भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे।