बिहार: तालाब से मछली के बदले मिली भारी मात्रा में शराब की बोतलें, देखकर IPS अधिकारी हो गए हैरान

1st Bihar Published by: Updated Fri, 25 Sep 2020 03:48:08 PM IST

बिहार: तालाब से मछली के बदले मिली भारी मात्रा में शराब की बोतलें, देखकर IPS अधिकारी हो गए हैरान

- फ़ोटो

MADHUBANI:  बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब माफिया हावी है. शराब माफियाओं पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए अपना कारोबार कर रहे हैं. मधुबनी में शराब माफियाओं ने तालाब में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखा हुआ था. 

मधुबनी के खुटौना के सिहुला गणेशी टोल में पुलिस को जैसे ही पता चला है कि शराब माफिया शराब की खेप छिपाकर रखे हुआ तो छापेमारी करने गई, लेकिन पुलिस को देखते ही शराब माफिया फरार हो गया. जब पुलिस ने तालाब में जाल डलवाया तो 31 बोरा में भरा हुआ शराब की बोतलें बरामद हुई.

जब भारी मात्रा में शराब बरामद होने की सूचना मिली तो ट्रेनी आईपीएस अधिकारी भी पहुंचे और देख कर हौरान रह गए. छापेमारी के दौरान शराब माफिया भागने लगा. लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. बरामद शराब नेपाल का बना हुआ है.