1st Bihar Published by: Updated Wed, 20 Jan 2021 12:40:28 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी करने के लिए गई हुई थी, लेकिन इस दौरान महिलाओं ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. कई महिलाओं ने कई पुलिसकर्मियों को दांत से काटकर जख्मी कर दिया. यह घटना झंझारपुर के लखनौर की है.
हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए झंझारपुर पीएचसी में में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस पर हमला उस वक्त जब सुरेश यादव के घर पर खड़ी गाड़ी को लेकर पूछताछ कर रही थी. जिस महिला से पूछताछ हो रही थी वह शराब तस्कर की पत्नी थी. इस दौरान ही उसके बेटे और कई महिलाएं पहुंच गई और पुलिस पर हमला कर दिया. महिलाओं ने कई पुलिसकर्मियों को दांत से काट दिया.
भाग गया शराब तस्कर
महिला पुलिसकर्मियों को उलझाकर रखी. इस बीच शराब तस्कर सुरेश यादव फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब पुलिस ने जब्त किया है. इस शराब की कीमत एक लाख के करीब है. बताया जा रहा है कि शराब तस्कर सुरेश अपने क्षेत्रों में शराब की तस्करी कराता है. इस धंधे से शराब माफिया ने लाखों रुपए कमाया है.