बिहार: JDU सांसद के भतीजे की गोली लगने से संदिग्ध स्थिति में मौत, पुलिस जांच में जुटी

बिहार: JDU सांसद के भतीजे की गोली लगने से संदिग्ध स्थिति में मौत, पुलिस जांच में जुटी

MADHEPURA: जेडीयू सांसद दिनेश चंद्र यादव के भतीजे की गोली लगने से संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. सांसद के भतीजे रंजन कुमार को सिर में गोली लगी हुई है. यह घटना ईटहरी ओपी के बनमा गांव की है.

पत्नी हैं प्रमुख

बताया जा रहा है कि मृतक रंजन कुमार की पत्नी ईटहरी प्रखंड प्रमुख है. उनका नाम सुप्रिया है. घटना के दौरान वह बच्चों के साथ मायके गई थी. जबकि उसके पिता जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव हैं. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. कई पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है. 

राइफल साफ करने दौरान हादसा

घटना के बारे में परिजनों ने पुलिस को बताया है कि राइफल साफ करने के दौरान रंजन को गोली लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने घटनास्थल से एक राइफल और खोखा बरामद किया है. परिजनों ने अब कोई थाने में लिखित शिकायत नहीं की है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.