ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

मधेपुरा में मुकेश सहनी ने भरा निषादों में जोश, कहा- लड़ाई लड़ेंगे तो एक दिन जीतेंगे भी

मधेपुरा में मुकेश सहनी ने भरा निषादों में जोश, कहा- लड़ाई लड़ेंगे तो एक दिन जीतेंगे भी

18-Oct-2023 04:49 PM

MADHEPURA: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख व बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के दौरान मधेपुरा पहुंचे जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वही मुकेश सहनी ने निषादों में जोश भरते हुए कहा कि एकजुट रहे तो पटना क्या दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। लड़ाई लड़ेंगे तो एक दिन जीतेंगे भी। मुकेश सहनी ने लोगों को इस दौरान संकल्प भी दिलाया।


मुकेश सहनी ने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि मधेपुरा में मिले प्यार से वे आह्लादित हैं। उन्होंने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि लोगों से मिला यही प्यार  संघर्ष करने की ताकत देता है। आज की यात्रा की शुरुआत चौसा प्रखंड के लोआलगाम से प्रारंभ हुई। सहनी ने निषादों को अपना परिवार बताते हुए कहा कि अपने परिवार, समाज के अधिकार की लड़ाई लड़ता रहूंगा और आज नहीं तो कल जीत हमारी होगी। 


उन्होंने लोगों को बेहतर भविष्य के लिए, अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष के लिए  हाथों में गंगा जल देकर संकल्प भी करवाया। इसके बाद यह यात्रा पुरैनी, आलमनगर होते हुए बाराटैनी पहुंची। आलमनगर में एक महती जनसभा को संबोधित करते हुए सहनी ने कहा कि बिहार, झारखंड और यूपी भी हिंदुस्तान में है, कई राज्यों में निषादों को आरक्षण मिला हुआ है, लेकिन इन राज्यों में आरक्षण को लेकर हमलोगों को संघर्ष  करना पड़ रहा है। 


उन्होंने जातीय गणना की रिपोर्ट का हवाला देते हुए साफ लहजे में कहा कि अगर हमलोग एकजुट रहे तो पटना क्या दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि आज निषादों की जितनी संख्या है उस अनुपात में उनके विकास के लिए राशि नहीं खर्च की जाती है। 


मुकेश सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो हमें सम्मान देगा वही दिल्ली की गद्दी पर बैठेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में हमने सरकार बनाई थी, चार विधायक खरीदकर हमे ही सरकार से बाहर कर दिया। 


मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आजादी के वर्षों बाद भी हम अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं।  उन्होंने कहा कि सम्मान और अधिकार के लिए संकल्प लेना होगा।