SAMASTIPUR : पटना में जल जमाव पर इन दिनों खूब सियासत हो रही है. इस दौरान विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर तो खुलेआम हमला बोल रही हैं लेकिन जेडीयू पर बोलने से परहेज कर रही हैं. समस्तीपुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने राजधानी में आयी प्राकृतिक आपदा को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा लेकिन जेडीयू से जमकर सहानुभूति दिखाई. उन्होंने कहा कि जल जमाव के मुद्दे पर बीजेपी जेडीयू से अलग होने का बहाना ढूंढ रही है.
मदन मोहन झा ने कहा कि बीजेपी जब खुद को मजबूत समझने लगती है तो वो अपने सहयोगी दल को दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंकती है. वहीं जब वो सत्ता में आना चाहती है तो वो दूसरे दलों का सहारा लेती है.
पटना में भीषण जल जमाव को लेकर उन्होंने कहा कि राजधानी के लोग इस जल जमाव से परेशान हैं वहीं दोनों दल एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ने में लगी है. मदन मोहन झा ने कहा कि इस मामले में विरोध विपक्षी पार्टियों को करनी चाहिए जबकि सूबे में विपक्ष विरोध करने की बजाए लोगों को मदद करने में जुटा है.