मां का अस्थि विसर्जन करते समय गंगा में डूबा बेटा, मौत से घर में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: SHAHANWAZ Updated Mon, 19 Oct 2020 03:06:15 PM IST

मां का अस्थि विसर्जन करते समय गंगा में डूबा बेटा, मौत से घर में मचा कोहराम

- फ़ोटो

MADHEPURA : गंगा नदी में मां का अस्थि विसर्जन करते समय बेटे की डूबकर मौत हो गई, जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया पर युवक गहरे पानी में समा गया. 

मामला मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर स्थान की है. बताया जा रहा है कि सिहेंश्वर के रहने वाले संजय भगत की  मां का निधन 8 अक्टूबर को हो गया था. 19 अक्टूबर को घर में नखबाल था और श्राद्ध कर्म की तैयारी चल रही थी. 

मां को मुखाग्नि देने वाले संजय भगत अपनी मां का अस्थि विसर्जन करने महादेवपुर घाट गए हुए थे. अस्थि विसर्जन करने के दौरान वह गहरे पानी में चले गए और गंगा नदी में डूब गए. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया पर संजय भगत का कुछ पता नहीं चला. तभी मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई पर उनकी लाश मिली. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. आसपास के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं. इसे हादसे को लेकर लोग इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं,