रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या, शूटर बेटी ने घटना को दिया अंजाम

रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या, शूटर बेटी ने घटना को दिया अंजाम

DESK: रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता राजेश दत्त बाजपेई की पत्नी और बेटे की हत्या के बाद इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दोनों की हत्या उनकी ही 9वीं क्लास में पढ़ने वाली 16 साल की नाबालिग बेटी ने की है. नेशनल स्तर पर शूटर रह चुकी है. वह कई माह से तनाव में चल रही थी. 

पुलिस को करती रही गुमराह

शनिवार को लखनऊ की वीवीआईपी रेलवे कॉलोनी गौतमपल्ली में दिनदहाड़े भारतीय रेल सेवा के ऑफिसर की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों का शव घर से मिला था. इस घटना को अंजाम देने वाला कोई अपराधी नहीं बल्कि ऑफिसर की बेटी ने अंजाम दिया. हाईप्रोफाइल हत्याकांड के बारे में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने मीडिया को बताया कि रेलवे ऑफिसर की बेटी ने रेजर से खुद पर भी कई घाव किए. क्राइम का कारण डिप्रेशन लगता है. उसने अपने वाशरूम की दीवार पर अपने लिए 'डिस्क्वालिफाइड ह्यूमन' लिखा था. उसने अपने वॉशरूम में शीशे पर गोली भी चलाई थ. उसे चाइल्ड प्रोटेक्शन होम भेजा जाएगा। फिलहाल उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

मामा को दी जानकारी

पूछताछ के दौरान परिजनों से लेकर वह पुलिस तक सभी को गुमराह कर रही थी. उसने गोली चलने की आवाज सुनने से भी इंकार कर दिया. लड़की ने कहा कि वह अपने कमरे से बाहर आकर मां के पास गई तो देखा कि उनका भाई भी बगल में लेटा हुआ है। दोनों को उसने जगाया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो मामा को कॉल किया. जब उसके मामा और नानी गई तो देखा कि दोनों का शव बेड पर पड़ा है. लड़की ने अपनी हाथ को ब्लेड से काटकर सुसाइड की कोशिश भी की. घटना को दौरान उससे पिता दिल्ली में थे.