लोकसभा सीट बंटवारे पर बिहार बीजेपी कोर कमिटी की बैठक आज, शाह और नड्डा लेंगे बड़ा फैसला

लोकसभा सीट बंटवारे पर बिहार बीजेपी कोर कमिटी की बैठक आज, शाह और नड्डा लेंगे बड़ा फैसला

PATNA : लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों पर एनडीए के घटक दलों में सीट बंटवारे का फॉर्मूला क्या होगा इसे लेकर गुरुवार को दिल्ली में भाजपा की बड़ी बैठक होगी? लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बिहार बीजेपी के कोर कमिटी की बैठक होनी है। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष भी मौजूद रहेंगे। 


मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में यह निर्णय होगा की बिहार की मीटिंग के पास केंद्रीय टीम के पास हर सीट से जो तीन - तीन नाम दिए गए हैं। उसमें किस कैंडिडेट के जीत के पर्सेंटेज कितनी है और जनता के बीच उनकी मौजूदगी कितनी है और इसको लेकर लोगों का फीडबैक क्या दिया गया है। ऐसे में इस मीटिंग में शामिल होने के लिए बिहार से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा दिल्ली रवाना हो रहे हैं। 


मालूम हो कि, कुछ दिन पहले ही सम्राट चौधरी ने कहा कि हम फिलहाल अपने सीटिंग सांसद के बारे में विचार कर रहे हैं। हालांकि,उन्होंने खुलकर तो कुछ नहीं कहा था, लेकिन उनकी बातों से यह लगा रहा था कि बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी जिन-जिन सीटों पर चुनाव लड़ी थी इस बार उसमें कुछ बदलाव भी हो सकता है।


ऐसे,में  बिहार भाजपा से जुडी आज की बैठक के बाद शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी मीटिंग होगी, जिसमें बिहार को लेकर भी चर्चा होगी। बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के दोनों डिप्टी सीएम समेत बिहार बीजेपी कोर कमिटी के सभी नेता आज दिल्ली पहुंचेंगे। बैठक पर एनडीए घटक दलों की भी नजर रहेगी। अगर उनकी मांगों के अनुरूप फैसला नहीं होगा तो यह एनडीए में उथलपुथल मचा सकता है। 


उधर, सीएम नीतीश कुमार बुधवार शाम को पटना से दिल्ली पहुंच गए। यहां आज उनकी बीजेपी नेताओं से मुलाकात संभव है। इस दौरान जेडीयू और बीजेपी के बीच सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। सीएम नीतीश का आज शाम में ही दिल्ली से इंग्लैंड जाने का कार्यक्रम है। वे इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की एक हफ्ते की यात्रा पर रहेंगे।