ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

खत्म हो गया धारा 370, केंद्र शासित क्षेत्र बन गये जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, लोकसभा से पास हुआ केंद्र सरकार का प्रस्ताव

1st Bihar Published by: 9 Updated Wed, 07 Aug 2019 07:49:07 AM IST

खत्म हो गया धारा 370, केंद्र शासित क्षेत्र बन गये जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, लोकसभा से पास हुआ केंद्र सरकार का प्रस्ताव

- फ़ोटो

DELHI: 70 सालों तक देश की अखंडता को मुंह चिढ़ाने वाला धारा 370 आज 370 वोट की चोट से खत्म हो गया. राज्यसभा के बाद आज लोकसभा ने भी केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव पारित कर दिया. लोकसभा में दिन भर की चर्चा के बाद वोटिंग हुई तो सरकार को भारी समर्थन मिला और विपक्षी पार्टियां चित्त हो गयीं. लोकसभा में इस बिल पर हुई वोटिंग के दौरान सरकार के पक्ष में 370 और विपक्ष में सिर्फ 70 वोट पड़े. अमित शाह के तीखे तेवर के सामने पस्त हुई कांग्रेस लोकसभा में आज कश्मीर मसले पर चर्चा के दौरान अमित शाह के तीखे तेवर ने कांग्रेस को पस्त कर दिया. सदन में चर्चा की शुरूआत में ही अमित शाह ने कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को करारा जवाब दिया. अमित शाह ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (POK) को भारत में मिलाने के लिए वे जान दे देंगे. अमित शाह ने कांग्रेस के आरोपों का चुन चुन कर जवाब दिया. पूरी बहस के दौरान गृह मंत्री तकरीबन एक दर्जन दफे उठ कर खड़े हुए और विपक्षी सांसदों को जवाब दिया. समय आने पर जम्मू-कश्मीर को देंगे पूर्ण राज्य का दर्जा अमित शाह ने कहा कि सरकार ने फौरी तौर पर जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया है. समय आने पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जायेगा. लेकिन लद्दाख अलग ही रहेगा और वहां केंद्र शासित क्षेत्र बना ही रहेगा. फिलहाल केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में सरकार बनेगी. वहां भी मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल रहेगा लेकिन केंद्र सरकार के नियंत्रण में. नेहरू पर करारा हमला कश्मीर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में आज पूरे सत्ता पक्ष ने जवाहर लाल नेहरू को जमकर कोसा. खुद अमित शाह ने कहा कि नेहरू ने कश्मीर के मसले को फंसाया. नेहरू ने सरदार पटेल को नकार कर कश्मीर में धारा 370 लागू करवायी, जब कश्मीर पर पाकिस्तानी हमला हुआ तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को मुक्त कराये बगैर युद्ध विराम घोषित कर दिया. नेहरू ही इस मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ में ले गये. कांग्रेस ने किया सरकार के फैसले का विरोध इससे पहले सदन में कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी, मनीष तिवारी और शशि थरूर ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया. अधीर रंजन चौधरी ने तो इसे अंतर्राष्ट्रीय मामला तक बता दिया. उन्होंने कहा कि मामला संयुक्त राष्ट्र में है तो इस पर सरकार फैसला नहीं कर सकती. वहीं मनीष तिवारी और शशि थरूर ने सरकार की प्रक्रिया पर सवाल उठाये. जदयू-तृणमूल कांग्रेस का बहिष्कार भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू के साथ साथ तृणमूल कांग्रेस समाजवादी पार्टी ने सदन में वोटिंग का बहिष्कार किया. वहीं DMK, ओवैसी की AIMIM,ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और वामपंथियों पार्टियों ने इसके खिलाफ वोटिंग की. सरकार को अपनी सहयोगी पार्टियों के अलावा बहुजन समाज पार्टी, बीजेडी, वाई एस आर कांग्रेस, टीडीपी जैसी पार्टियों का साथ मिला.