PATNA : देश में अगली साल लोकसभा का चुनाव होना है। इस चुनाव को लेकर देश की तमाम राजनीतिक दलों के तरफ से अपनी तैयारी को धार देना शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद ने भी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। यह यात्रा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के तरफ से निकाली जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव अक्टूबर महीने में राज्य के सभी जिलों के दौरे पर निकलेंगे। अपनी यात्रा के दौरान तेजस्वी जमीनी स्तर पर पार्टी के तरफ से की जा रही तैयारियों का जायजा लेंगे। हालांकि अभी इसको लेकर तारीख तय नहीं हुई है। लेकिन आरजेडी के सूत्रों ने की ओर से बताया गया है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर तेजस्वी प्रसाद अक्टूबर माह में बिहार के सभी जिलों का दौरा करेंगे।
बताया जा रहा है कि, अपनी इस यात्रा के दौरान तेजस्वी सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं, जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही वे बूथ स्तर तक आरजेडी की मजबूती का जायजा लेंगे और कहीं कोई विवाद या परेशानी होगी तो उसे दूर करने की कोशिश भी होगी। इस संबंध में राजद ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरी पार्टी बूथ और वार्डों तक पहुंच चुकी है। लिहाजा बरसात के बाद तेजस्वी पूरे बिहार में जाएंगे।
आपको बताते चलें कि, इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी तेजस्वी यादव ने तूफानी दौरा किया था, जिसका सकारात्मक परिणाम भी पार्टी को मिला था। बिहार में 243 सदस्यों वाली विधान सभा में आरजेडी ने 75 सीटों पर जीत हासिल करते हुए सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। ऐसे में अब बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और आरजेडी उन सभी सीटों पर अपनी मजबूती को बढ़ाने रणनीति पर काम करने जा रही है।