लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, दिग्गज नेता ने छोड़ा हाथ का साथ; बीजेपी में होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, दिग्गज नेता ने छोड़ा हाथ का साथ; बीजेपी में होंगे शामिल

DESK: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को सभी राज्यों में झटके पर झटके मिल रहे हैं। यूपी और महाराष्ट्र के अलावे कई राज्यों में पार्टी के दिग्गज नेता कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं। अब पीएम मोदी के गढ़ गुजरात में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।


लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में पार्टी के दिग्गज नेता और कार्यकारी अध्यक्ष अंबरीश डेर के पार्टी छोड़ने का एलान करने के बाद विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने इस्तीफा दे दिया है। खबर है कि ये दोनों नेता मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे।


अंबरीश डेर के बाद कांग्रेस विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने भी सोमवार को गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। कहा जा रहा है कि अर्जुन मोढवाडिया आगामी लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले गुजरात विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे।


बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने के कांग्रेस आलाकमान के फैसले पर अर्जुन मोढवाडिया ने आपत्ति जताई थी और शीर्ष नेतृत्व को नसीहत भी दी थी। इसके बाद से ही उनके बीजेपी में जाने की अटकलें शुरू हो गई थी हालांकि उस वक्त उन्होंने ऐसी किसी भी बात से इनकार कर दिया था।