लोकसभा चुनाव 2024: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत इन नेताओं ने की वोटिंग, मतदाताओं की ये खास अपील

लोकसभा चुनाव 2024: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत इन नेताओं ने की वोटिंग, मतदाताओं की ये खास अपील

DESK: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में देश के 21 राज्यों में 102 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। बिहार में चार सीटों के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है गर्मी बढ़ती जा रही है हालांकि मतदाताओं का उत्साह गर्मी पर भारी पड़ रही है। इसी बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत अन्य नेताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।


दरअसल, लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बिहार की चार सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई संसदीय सीट पर वोटिंग हो रही है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लोकततंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई है। सम्राट चौधरी वोट डालने अपने पैतृक घर तारापुर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पिता पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के साथ मतदान करने पहुंचे। 


पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने प्राथमिक विद्यालय लखनपुर बूथ संख्या 73 पर किया मतदान जबकि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्राथमिक विद्यालय लखनपुर के बूथ संख्या 74 पर वोट डाला और मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की और कहा लोगों का एक वोट भारत के अगले पांच साल के भविष्य को तय करेगा ऐसे में सभी लोग मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट जरूर करें।


उधर, गया संसदीय सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ई रिक्शा पर सवार होकर अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे। बोधगया के मस्तीपुर मतदान केन्द्र पर उन्होंने पत्नी के साथ वोट डाला। ई रिक्शा से मतदान केंद्र पर पहुंचने को लेकर वह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए हैं। वहीं इसी सीट से एनडीए के उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने लोगों से अपील की है कि विकास,राष्ट्रीय सुरक्षा,समाजिक एकता और प्रगति के लिए करें मतदान। पहले मतदान, फिर जलपान।


वहीं जमुई लोकसभा में तारापुर विधानसभा झेत्र में तारापुर के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह साथ मे अपनी पत्नी रिंकू सिंह के साथ मतदान करने बूथ पर पंहुचे। बूथ संख्या 121 मध्य विद्यालय लौना परसा पर दोनों पति पत्नी ने मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संदेश दिया कहा कि पहले मतदान फिर जलपान करें।