DELHI: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में चार राज्यों के कुल 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही साथ कांग्रेस में गुजरात में होने वाले विधानसभा की पांच सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में शनिवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगी है। कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ की एक, गुजरात की चार, हिमाचल प्रदेश की दो और ओडिशा की कुल 9 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है।
सांसद मनीष तिवारी की आनंदपुर साहिब से सीट में बदलाव करते हुए कांग्रेस ने उन्हें चंडीगढ़ से टिकट दिया है। वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह को मंडी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।