DELHI: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट फाइनल कर ली गई है। किसी भी वक्त पहली लिस्ट जारी हो सकती है। करीब पांच घंटे चली इस बैठक में कुल 16 राज्यों की सीटों पर मंथन हुआ हालांकि इसमें बिहार, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश जैसे राज्य शामिल नहीं थे। इन सभी राज्यों में सीटों का बंटवारा होना अभी बाकी है।
चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत पार्टी के तमाम शीर्ष नेता मौजूद थे। संबंधित राज्यों के पदाधिकारियों, मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को भी बैठक में बुलाया गया था। इस बैठक में 16 राज्यों की 250 से अधिक सीटों पर चर्चा हुई और करीब डेढ सौ उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लग गई है और किसी भी वक्त इनके नामों की घोषणा हो सकती है।
राज्यसभा चुनाव के लिए मनसुख मांडविया, भूपेंद्र यादव, राजीव चंद्रशेखर, धर्मेंद्र प्रधान, पुरुषोत्तम रुपाला समेत कई मंत्रियों और सांसदों का टिकट कट गया था, लेकिन संबंधित राज्यों से इन्हें टिकट देने का निर्णय हुआ है। बीजेपी की पहली सूची में ऐसे कई के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही पहली सूची में कुछ विधायकों के नाम भी पर मुहर लगी है, जिन्हें राज्य से राष्ट्रीय राजनीति में लाने की तैयारी है। ऐसे विधायक उत्तर प्रदेश से समेत झारखंड व अन्य राज्य राज्यों से हो सकते हैं।