Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें, विमानों का शेड्यूल जारी Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें, विमानों का शेड्यूल जारी Arwal road accident : NH-139 पर तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला, मैकेनिक की मौके पर मौत Bihar News: बिहार में स्कूल जा रही छात्राओं पर टूटकर गिरा बिजली का हाई टेंशन तार, हादसे में एक लड़की की मौत; कई झुलसीं Home Minister Bihar : गृह मंत्री सम्राट चौधरी का तीन महीने का अल्टीमेटम, DGP को मिले 5 बड़े टारगेट; पढ़िए क्या है पूरी खबर Patna news: पटना में ऑटो स्टैंड और वेंडरों की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय, नगर आयुक्त और DM-SSP ने किया निरीक्षण; दिए यह निर्देश Patna news: पटना में ऑटो स्टैंड और वेंडरों की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय, नगर आयुक्त और DM-SSP ने किया निरीक्षण; दिए यह निर्देश बिहार में नए साल के जश्न की तैयारी: ट्रक से 50 लाख से अधिक की शराब बरामद, सड़े हुए आलू में छिपाकर रखी थी बड़ी खेप बिहार में नए साल के जश्न की तैयारी: ट्रक से 50 लाख से अधिक की शराब बरामद, सड़े हुए आलू में छिपाकर रखी थी बड़ी खेप Patna tourism : पटना के मरीन ड्राइव पर दिखेगा बदला नजारा,पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को मिलेगा नया आयाम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Apr 2024 04:22:14 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में सात चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं। कल यानी 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होने वाली है। वोटिंग से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने देश की जनता से खास अपील की है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे इस आम चुनाव में जरूर हिस्सा लें। यह चुनाव भारत के गौरवशाली लोकतंत्र की अभिव्यक्ति है। इसमें अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि देश के मतदाताओं के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण है। शुक्रवार को करीब साढ़े 16 करोड़ मतदाता विभिन्न राज्यों में करीब 1.86 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह चुनाव भारत के गौरवशाली लोकतंत्र की अभिव्यक्ति है। मतदान करने जैसा पवित्र कार्य और कुछ भी नहीं है। भारत निर्वाचन आयोग और इसके लाखों अधिकारियों ने वोटिंग को शांतिपूर्ण, सहज और सुखद बनाने के लिए पिछले दो वर्षों में बहुत कड़ी मेहनत की है।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों को ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाया गया है। वोटिंग सेंटर पर पीने के पानी, शौचालय समेत अन्य तमाम तरह की बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की गई है। यहां तक की वोटर्स के घर पर मतदाता सूचियां भी पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारा अनुरोध है, अपील है और विनती है कि कृपया आप वोट करने जरूर आएं। हमारे चुनाव अधिकारी विनम्रतापूर्वक और बहुत ही शालिनता के साथ आपका इंतजार कर रहे हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ऐसे वोटर्स, जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है या जो पीडब्लूडी मतदाता हैं, वे अपने घर पर रहकर ही मतदान करने का विकल्प चुन सकते हैं। वह चाहें तो घर से भी वोट दे सकते हैं। गर्मी का मौसम है। ऐसे में आपको और हमको पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। लेकिन हम जानते हैं कि भारतीय मतदाताओं का जज्बा गर्मी को भी मात दे देगा। हमारे महान लोकतंत्र में चुनाव आप सभी का है, पसंद आपकी है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आप संसद के साथ-साथ चार राज्यों में विधानसभा के सदस्य भी चुनने जा रहे हैं। आप 18वीं लोकसभा बना रहे हैं और आप सरकार तय करेंगे। आप यह सब अपने लिए, अपने परिवार और बच्चों के लिए, अपने गांव और कस्बे के लिए और निश्चित तौर पर अपने देश के लिए कर रहे हैं। हमें पूरा यकीन है कि मतदान केंद्रों पर जाते समय जैसे ही आप वोटिंग मशीन में बटन दबाएंगे, आपको इस शक्ति और जिम्मेदारी का एहसास हो जाएगा।