लोकसभा चुनाव के लिए JDU का मास्टरप्लान तैयार! BJP को धूल चटाने के लिए सीएम नीतीश ने बनाई ये रणनीति

लोकसभा चुनाव के लिए JDU का मास्टरप्लान तैयार! BJP को धूल चटाने के लिए सीएम नीतीश ने बनाई ये रणनीति

PATNA: लोककसभा चुनाव को अब कुछ महीने ही शेष बचे हैं। ऐसे में सभी दलों ने अपने अपने हिसाब से तैयारियां शुरू कर दी है। एक तरफ जहां बीजेपी मिशन 2024 में जुट गई है तो वहीं जेडीयू ने भी लोकसभा चुनाव के लिए विरोधियों के खिलाफ मास्टरप्लान तैयार कर लिया है। 


अपने उसी मास्टरप्लान के तहत ही सीएम नीतीश पार्टी नेताओं के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश ने सोमवार को जेडीयी के विभानसभा प्रभारियों, मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में धूल चटाने की रणनीति तय की गई है। जेडीयू के नेता गांव गांव जाकर सरकार के कामों को आम जनों को बताने के काम करेंगे। 


जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता टोलियों में गांव गांव पहुंचकर केंद्र सरकार की विफलता को लोगों के सामने उजागर करेंगे। लोगों के बीच बुकलेट का भी वितरण किया जाएगा, जिसमें बिहार सरकार के काम की जानकारी रहेगी। वहीं गरीबों के लिए केंद्र सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत को आम लोगों से बताएंगे।


सीएम हाउस में हुई बैठक में यह भी तय हुआ है कि नीतीश कुमार द्वारा अति पिछड़ा वर्ग, महादलितों और महिलाओं के लिए किए गए काम और महत्वपूर्ण योजनाओं की चर्चा भी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों के बीच करेंगे। बैठक के दौरान सीएम नीतीश ने पार्टी के नेताओं को पूरी तरह से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया है।