1st Bihar Published by: ASMEET SINHA Updated Wed, 14 Oct 2020 02:01:51 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में दो प्रमुख गठबंधन के आमने-सामने होने के बावजूद लगातार अन्य राजनीतिक दलों की तरफ से विकल्प देने का प्रयास जारी है. इसी कड़ी में लोक शक्ति पार्टी (लोकतांत्रिक) ने भी बिहार चुनाव में दस्तक दे दी है. इस पार्टी ने 10 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी है.
लोक शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार ने आज 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. इसमें आलमनगर से प्रशांत कुमार झा, मधेपुरा से जीडी बच्चन, धमदाहा से किशोर कुमार, बगहा से अतुल शुक्ला, सोनबरसा से प्रकाश ऋषि देव, नौतन से लल्लन राय, बेनीपुर से खुर्शीद अली, बनमनखी से कुमार जी उर्फ राजकुमार पासवान, होशियारपुर से दिलीप कुमार सहनी, रुपौली से शंकर कुमार पटवार बनाए गए हैं.
लोक शक्ति पार्टी ने भी बिहार में जो अपना घोषणा पत्र जारी किया है, उसके मुताबिक रोजगार, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, कृषि और किसान, बिजली, महिला पेंशन और आवास जैसे मुद्दों को प्राथमिकता के साथ जगह दी गई है. पार्टी के नेता यशवंत सिंह के साथ प्रेस वार्ता कर पवन कुमार ने आज इसका ऐलान किए.