DESK : कोरोना काल में भी जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस खुलासा कर रही है. पुलिस ने सेक्स रैकेट के एक बड़े मामले को उजागर किया है. पुलिस ने 4 कॉलगर्ल्स को कस्टमर्स के साथ पकड़ा गया. गिरफ्तार लड़के-लड़कियों से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
File Photo
मामला पंजाब के जालंधर का है. जहां लॉकडाउन में पुलिस ने सेक्स रैकेट के मामले का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि जालंधर पुलिस को बस्ती बावा खेल एरिया में सेक्स रैकेट की सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और उस जगह पर छापेमारी की. जब पुलिस वहां पहुंची तो उनके भी होश उड़ गए. पुलिस ने एक बंद कमरे से 4 लड़कियों को 4 लड़कों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा.
File Photo
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यहां कई दिनों से जिस्मफरोशी का धंधा रहा था. स्थानीय लोग अक्सर लड़के-लड़कियों को यहां आते-जाते देखते थे. इस बीच पुलिस के एक मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि ऐस मामला है. इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से आपत्तिजनक हालत में 8 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया.
File Photo
बताया जा रहा है कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ग्राहकों को फंसाया जाता था. उन्हें इसी जगह लड़कियां लेकर आती थीं और उनसे संबंध बनाने के बाद पैसे ऐंठा लारती थीं. फिलहाल इस मामले की आगे की जांच की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि पुलिस इस मामले में एक दो दिन में बड़ा खुलासा कर सकती है.
File Photo
उधर नागपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में भी महाराष्ट्र पुलिस ने सेक्स रैकेट के धंधे का खुलासा किया है. गोपालनगर तीसरा बस स्टाप के पास ड्रिम हेल्थ और मसाज सेंटर में चल रहे देह व्यापार के धंधे को उजागर किया गया है. पुलिस ने दयालदास लहरे चंदननगर के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गोपाल नगर के उस मसाज सेंटर में एक नकली ग्राहक को भेजा गया था. आरोपी दयालदास ने ग्राहक का ऑनलाइन बुकिंग किया.
File Photo
दयालदास ने एक लड़की के बारे में नकली ग्राहक को बताया. उसने 2 हजार रुपए में बातचीत तय की. इस रकम में से 500 रुपए लड़की को देने की बात सामने आई. बाकी रकम दयालदास खुद रखता था. नकली ग्राहक ने मसाज सेंटर में जाने के बाद मौका पाकर पुलिस को संदेश भेज दिया. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी दलाल दयालदास को गिरफ्तार किया.
File Photo