DESK : देश एक तरफ कोरोना महामारी से परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ से लॉकडाउन में फर्जीवाड़े का खेल भी चल रहा है। लॉकडाउन के दौरान नकली पास बनाकर शादी की बुकिंग करने वाले दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला राजधानी दिल्ली का है जहां लॉकडाउन के दौरान एडीएम नॉर्थ नितिन जिंदल के फर्जी हस्ताक्षर वाले नकली पास बनाने वाले दो सगे भाइयों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली के कापसहेड़ा थाना की पुलिस ने इन लोगों की गिरफ्तारी की है।
पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह के मुताबिक 16 मई को एटीएम नॉर्थ नितिन जिंदल की ओर से पुलिस को एक शिकायत मिली थी। अपनी शिकायत में एडीएम ने बताया था कि कापसहेड़ा में बतौर एसडीएम उनकी तैनाती है और कुछ लोग एसडीएम कापसहेड़ा के हस्ताक्षर वाले नकली पास लेकर घूम रहे हैं। उन्होंने बताया था कि इन फर्जी पास पर उनका नकली हस्ताक्षर और मुहर भी लगा हुआ है। शिकायत मिलने के बाद कापसहेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया और एक जांच टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की।
पुलिसिया जांच के दौरान इस बात की जानकारी मिली की भारत और दीपक नाम के दो सगे भाई इस खेल में शामिल हैं। उनके साथ-साथ हेमंत नाम का एक शख्स भी फर्जी पास बनाने का गोरखधंधा कर रहा है। हेमंत पेशे से वकील है, पुलिस ने सबूत मिलने के बाद दीपक को धर दबोचा और छानबीन में पता चला कि वह बैंड बाजे की दुकान चलाता है। फर्जी पास दिखाकर वह शादियों में बैंड-बाजे की बुकिंग कर लेता था। इस काम में उसका भाई भी मदद करता था। पुलिस ने इस पूरे फर्जीवाड़े में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।