लॉकडाउन में एक शख्स को मारी गोली, ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग

लॉकडाउन में एक शख्स को मारी गोली, ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग

BUXAR :  बिहार में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के बीच आपराधिक मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वक़्त एक बड़ी खबर बक्सर जिले से सामनेस आ रही है. जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी है. घटनास्थल पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात बक्सर जिले के सिमरी थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. इस घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक कई राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दर्जनों गोलियां चलाई गई हैं. जिसमें एक गोली किसी शख्स को लगी है.


गोली लगने से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए फिलहाल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. सिमरी थानध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.