1st Bihar Published by: Ajay Ray Updated Sat, 18 Jul 2020 07:03:54 PM IST
- फ़ोटो
BUXAR : बिहार में एक तरह कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इसी कोरोना संकट के बीच राजद विधायकों के एक से बढ़कर एक कारनामे सामने आ रहे हैं. हाल ही में काराकाट सीट से राजद विधायक संजय यादव का झरने में नहाते हुए एक वीडियो सामने आया था. जिसको लेकर काफी फजीहत हुई. लेकिन अब एक और आरजेडी विधायक का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
ताजा मामला बक्सर जिले का है. जहां ब्रह्मपुर सीट से राजद विधायक शंभूनाथ यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में विधायक क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में नेता जी गेंद मारने के चक्कर में जमीन पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल नेता जी क्रिकेट मैच का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
क्रिकेट मैच के उद्घाटन के दौरान विधायक शंभूनाथ यादव ने मैदान पर भी हाथ आजमाया. उन्होंने जैसे ही बल्लेबाजी शुरू की. पहली गेंद पर उन्होंने जबरदस्त शॉट खेला लेकिन जैसे ही उन्होंने दूसरी गेंद का सामना किया विधायक जी चारो खाने चित जो गए. एमएलए साहब 3 ढिमिलिया खाकर जमीन पर धरासाई हो गए.
यहां देखिये पूरा वीडियो -