PATNA : देश में 3 मई तक लॉकडाउन के बाद यह बात तय हो गई है कि स्कूलों में बच्चों का सिलेबस अब पिछड़ जाएगा. पटना के लगभग सभी बड़े प्राइवेट स्कूलों ने सिलेबस मेकअप करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. राजधानी के ज्यादातर स्कूलों में इस बार छुट्टियों की कटौती की जाएगी. त्योहारों में भी स्कूल कब छुट्टियां करेंगे और साथ ही साथ समर वेकेशन भी केवल डीएम के आदेश के बाद दिया जाएगा.
अब न तो दशहरा में 8 दिन की छुट्टियां होगी और ना ही दीपावली से लेकर छठ तक लंबी छुट्टियां मिलेंगी. इस बार सारे त्योहारों की छुट्टियों में कटौती की जाएगी. यह निर्णय क्रिश्चियन माइनॉरिटी एजुकेशन सोसाइटी ने लिया है.
3 मई तक जारी लॉकडाउन के बाद स्कूल खुलता भी है तो मई-जून में गर्मी की छुट्टियां नहीं होंगी. हालात को देखते हुए डीएम के आदेश के बाद ही गर्मी की छुट्टी दी जाएगी. जरूरत पड़ा तो रविवार को भी क्लासेस लिए जाएंगे. इस बाबत कहना है कि छुट्टियों में कटौती कर हमें सिलेबस पूरा करना होगा, नहीं तो इस साल सिलेबस पूरा होने के कोई भी आसार नहीं है.