1st Bihar Published by: Updated Wed, 25 Mar 2020 09:58:35 AM IST
- फ़ोटो
KANPUR: लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वालों को यूपी में अब खैर नहीं है. यूपी पुलिस सबक सिखा रही है. कानपुर में पुलिस ने सख्ती से पेश आई और सड़क पर ही ऐसे लोगों को मुर्गा बना दिया और घंटों सड़क किनारे धूप में छोड़ दिया.
बाहर नहीं निकलने की लोगों ने दी शपथ
बताया जा रहा है कि पुलिस ने जाजमऊ चौराहे पर पुलिस अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने पर युवकों को लाइन से खड़ा करके उठक-बैठक भी करवाया. कई लोगों से शपत्र पत्र भरवाया गया कि वह सड़क पर नहीं निकले और गाड़ी नहीं चलाएंगे. जिसके बाद छोड़ा गया. अब तक सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
पूरे देश में लॉक डाउन
लॉकडाउन के पहले दी दिन कई लोगों ने कानपुर में भी धज्जियां उड़ाई थी. जिसके बाद कानपुर पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए आगे आई. मंगलवार को पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन करने का आदेश दिया. यही नहीं जो नहीं मानेंने उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर सीएम योगी भी शख्त हैं.