लॉकडाउन के चलते अमेरिका में फंसे मुख्य चुनाव आयुक्त

लॉकडाउन के चलते अमेरिका में फंसे मुख्य चुनाव आयुक्त

DESK : कोरोना वायरस के कारण दुनिया मानो थम सी गई है. भारत समेत कई देशों में  एक महीने से ज्यादा से लॉकडाउन चल रहा है. लोग अपने घरो में कैद हैं. फ्लाइट से लेकर ट्रेन तक बंद है. लोग बस इस महामारी से उबरने की प्रार्थना कर रहे हैं.


इसी बीच लॉकडाउन के कारण भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा अमेरिका में फंस गए हैं. वह 10 मार्च को ही निजी यात्रा पर अमेरिका गए थे और उन्हें अप्रैल के पहले सप्ताह में लौटना था. पर लॉकडाउन की वजह से 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी है जिस कारण वे अमेरिका में ही फंस गए हैं.  


अब मुख्य चुनाव आयुक्त अमेरिका से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं और महत्वपूर्ण काम निपटा रहे हैं. चुनाव आयोग का कहना है कि मुख्य चुनाव आयुक्त महत्वपूर्ण फैसलों में अमेरिका से ही संपर्क में रहते हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने कोरोना संकट को देखते हुए एक बयान जारी करते हुए कहा कि एक साल के लिए वो और निर्वाचन आयोग के बाकी दो सदस्य 30 फीसदी सैलरी में कटौती लेंगे.