DESK: ट्रेनों के परिचालन पर भी लॉकडाउन का असर पड़ता दिख रहा है। दिल्ली और महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण कई ट्रेनों को पहले ही रद्द की जा चुकी है अब बिहार और झारखंड में लगे लॉकडाउन का असर भी देखने का मिल रहा है। दिल्ली एवं इसके आसपास के स्टेशनों से चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। जिन ट्रेनों को रेलवे ने रद्द करने का फैसला किया है वह फिलहाल आज गुरुवार तक चलती रहेंगी। इन्हें फिर 7 मई 2021 यानी शुक्रवार से रद्द कर अगले आदेश तक के लिए रोका जाएगा।
किन ट्रेनों पर असर पड़ेगा देखिए पूरी लिस्ट
04184- दिल्ली टुंडला जंक्शन एक्सप्रेस
04183- टुंडला दिल्ली एक्सप्रेस
04418- दिल्ली हाथरस किला अनारक्षित एक्सप्रेस
04417- हाथरस किला दिल्ली एक्सप्रेस
04414- नई दिल्ली अलीगढ़ जंक्शन अनारक्षित एक्सप्रेस
04415- अलीगढ़ दिल्ली अनारक्षित एक्सप्रेस
04420- गाजियाबाद जंक्शन मथुरा जंक्शन अनारक्षित एक्सप्रेस
04419- मथुरा जंक्शन गाजियाबाद जंक्शन अनारक्षित एक्सप्रेस
आखिर इन ट्रेनों के परिचालन रद्द क्यों किया गया?
पूर्व दिल्ली के रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कई ट्रेनों को इस कारण रद्द किया जा रहा है क्योंकि उन ट्रेनों में क्षमता के अनुसार यात्री नहीं मिल रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग अपने घरों में रह रहे हैं। लोग फिलहाल यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं। इस कारण ट्रेनों में यात्री नजर नहीं आ रहे हैं जिसके कारण रेलवे को नुकसान हो रहा है। इसलिए रेलवे ने यह फैसला लिया है। रेलवे ने कई ट्रनों के परिचालन को रद्द करने का फैसला लिया है। ऐसी संभावन जतायी जा रही है कि इन ट्रेनों को दूसरे रूट पर चलाया जा सकता है।