लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस ने दी अनोखी सजा, सड़क पर कराया योग

लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस ने दी अनोखी सजा, सड़क पर कराया योग

GIRIDIH: लॉकडाउन तोड़ने वालों के बारे में अकसर खबरें आ रही है कि पुलिस ने पिटाई कर दी. सड़क पर मुर्गा बनवाया, लेकिन गिरिडीह पुलिस ने अनोखा काम किया. पुलिस ने सीओडी पुल के पास लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों को सड़क पर सजा देने के बदले योग कराया और बिना वजह नहीं निकले का शपथ दिलाया. 

बिना वजह सड़क पर निकले थे लोग

लॉकडाउन तोड़ने वाले कई लोग बिना वजह के सड़क पर निकले थे. इस दौरान पुलिस ने 20 बाइक सवारों को पकड़ा. उसके बाद सभी को लाइन लगाकर सभी को खड़ा कराया गया. उसके बाद सभी से योग कराया गया. 

पुलिस ने दी चेतावनी

इसके बाद पुलिस ने कहा कि कहा कि अगर दोबारा लॉकडाउन तोड़ा तो आपकी गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा. कड़ी हिदायत के बाद पुलिस ने सभी को छोड़ा. पुलिस ने युवकों को पकड़े जाने के बाद मुफ्फसिल थाना के एएसआई प्रमोद प्रसाद ने सभी को बिना वजह बिना हेलमेट और बिना मास्क के सड़क पर न निकलने की शपथ दिलाई. सभी से कहा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.