लॉकडाउन में शादी करना पड़ा महंगा, दूल्हा दुल्हन समेत 50 पर FIR

लॉकडाउन में शादी करना पड़ा महंगा, दूल्हा दुल्हन समेत 50 पर FIR

KODARMA: लॉकडाउन के बाद भी लोग शादी करने से बाज नहीं  जा रहे हैं. बिना अनुमति के ही शादी कर रहे हैं. ऐसा ही शादी करना एक दूल्हा और दुल्हन को महंगा पड़ गया. दोनों पर केस दर्ज हो गया है. यह मामला कोडरमा के तिलैया का है. 

शादी में शामिल 50 बारातियों पर भी FIR

दूल्हा और दुल्हन के अलावे शादी में शामिल होने वाले परिजन और बारातियों समेत 50 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. केस इसलिए हुआ है कि लॉकडाउन में शादी को लेकर प्रशासन से अनुमति नहीं मांगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. 


बताया जा रहा है कि सूर्य मंदिर में शादी हो रहा था. इस दौरान पुलिस पहुंची तो देखा की शादी में 50 लोग शामिल हो रहे हैं. पुलिस ने प्रशासन से अनुमति लेटर मांगा, लेकिन नहीं तो दूल्हा और न ही दुल्हन पक्ष के पास था. जिसके बाद कई लोग भाग निकले. कई महिला और पुरूष ने पुलिस पकड़ लिया और थाना लेकर आई. तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा का दूल्हा रहने वाला था. जबकि डोमचांच थाना इलाके की रहने वाली दुल्हन थी. बता दें कि लॉकडाउन के बाद भी शादी हो रही है. कई जगहों पर लोग शादी से पहले इसको लेकर प्रशासन से अनुमति मांग रहे हैं.