लॉकडाउन में दिल्ली से पैदल घर जा रहे 8 मजदूरों को तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंदा, 4 की मौत

लॉकडाउन में दिल्ली से पैदल घर जा रहे 8 मजदूरों को तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंदा, 4 की मौत

DESK:  लॉकडाउन में दिल्ली से अपने घर जा रहे मजदूरों को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने पीछे से रौंदा डाला. जिससे घटनास्थल पर ही चार मजदूरों की मौत हो गई है. यह घटना हरियणा के पानीपत की है. 

4 मजदूरों को हॉस्पिल में कराया गया भर्ती

हादसे में चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है. सभी घायलों को एक हॉस्पिटल में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया है. मरने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.  मजदूर एक तो लॉकडाउन से परेशान है तो दूसरी तरफ उनके पैदल चलने पर दोहरी मार पड़ रही है. वह गाड़ियों के टक्कर के शिकार हो रहे है. 

हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि मजदूरों का काफिला नूंह से होकर गुजरने वाले कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर गुजर रहा था. इस दौरान एक गाड़ी ने रौंद डाला. बता दें कि लॉकडाउन के बीच हरियाणा सरकार ने 1009 बसों को 12 जिलों में चलाया. इन बसों से यूपी के कानपुर और लखनऊ तक सैकड़ों बसे मजदूरों को लेकर आई, लेकिन फिर भी बस पर्याप्त नहीं हो पा रही है. जिससे मजदूरों को पैदल चलना पड़ रहा है. पैदल ही मजदूर यूपी और बिहार आ रहे है.