BHOPAL: लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे जवान ने सुसाइड की कोशिश करने का मामला सामने आया है. जवान ने खुद को सर्विस पिस्टल से गोली मार ली. यह घटना भोपाल नीलबड़ चौराहे के पास की है.
इसको भी पढ़ें: दूल्हा-दुल्हन लॉकडाउन खत्म होने का नहीं कर रहे इंतजार, कई जगहों पर मास्क लगाकर लिए सात फेरे
हॉस्पिटल में भर्ती
घायल जवान चेतन सिंह ठाकुर को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज करने वालों डॉक्टरों ने बताया कि जवान के कंधे में गोली लगी है. ऑपरेशन कर गोली निकाला गया है. गनीमत रही की गोली कंधे पर लगी है नहीं तो उसकी जान जा सकती थी.
जवान के कमेंट से था परेशान
जवान के खुद को गोली मारने से पहले उसने ने एक सुसाइड नोट लिखा है. उसमें एक साथी जवान के बारे में लिखा है कि वह बार-बार कमेंट कर के परेशान करता है. जिसके कारण वह सुसाइड कर रहा है. सुसाइड नोट को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसके बाद के बाद जांच शुरू हो गई है कि कौन जवान उसको परेशान करता था. घायल जवान रातीबड़ थाने में तैनात है. बता दें कि कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश में दिन रात जवान काम कर रहे है. इस दौरान कई जवान कोरोना संक्रमण के चपेट में भी आ चुके हैं. फिर भी डटे हुए है. लेकिन इस तरह की घटना से सभी हैरान है.