बिहार: बिजली उपभोक्ताओं को कल लगेगा जोर का झटका, 40 फीसदी तक बढ़ सकता है बिल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 22 Mar 2023 03:09:44 PM IST

बिहार: बिजली उपभोक्ताओं को कल लगेगा जोर का झटका, 40 फीसदी तक बढ़ सकता है बिल

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को कल झटका लगने वाला है. राज्य में बिजली की नई दरों का कल गुरुवार को यानी 23 मार्च को किया जाएगा. बिहार विद्युत नियामक आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयोग की ओर से नई दरों के निर्धारण को लेकर सुनवाई पूरी कर ली है. अब नई दरों की घोषणा होगी. जिसके बाद से राज्य में बिजली बिल के दाम 40 फीसदी तक बढ़ सकते हैं.


बिजली आपूर्ति कंपनियों के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तावित नये बिजली टैरिफ को लेकर घोषणा गुरुवार को होगी. आयोग ने ट्रांसमिशन कंपनियों के लिए विद्युत दर का निर्धारण करते हुए निर्देश जारी कर दिया है. इसके साथ ही कंपनियों ने फिक्सड चार्ज में भी बढ़ोतरी करने की मांग की है. यह मांग अगर आयोग ने यह मांग मान ली तो लोगों की जेब ढीली होना तय है. 


गौरतलब है कि बिजली कंपनियों ने 40 फीसदी तक बिजली दर वृद्धि और साथ ही फिक्सड चार्ज को भी दो गुणा अधिक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. ये प्रस्ताव कंपनियों ने बिजली आपूर्ति खर्च में हुई वृद्धि को आधार बनाते हुए दिया है. अगर कंपनियों के प्रस्ताव को मंजुरी मिल जाती है तो ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मासिक बिजली बिल 20 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए हो जाएगी. वहीं शहरी क्षेत्रों के लिए मासिक फिक्सड चार्ज 40 रुपए से बढ़कर 100 रुपए हो जाएगी. यानि ग्रामिण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओँ को 50 यूनिट तक खपत के लिए 6.10 रुपए के जगह 8.66 रुपए और 50 यूनिट से ज्यादा के बिजली खपत के लिए 6.40 रुपए के जगह 9.28 रुपए प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा. वहीं, शहरी क्षेत्रों में 100 यूनिट खपत तक 6.10 रुपए को जगह 8.66 रुपए और 100 यूनिट से ऊपर की खपत पर 6.95 रुपए की जगह 10.35 रुपए प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा.