DESK : ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के प्रथम चरण का मतदान रविवार को विभिन्न कॉलेजों में जारी है। यूनिवर्सिटी के दरभंगा सहित बेगूसराय, मधुबनी और समस्तीपुर के कुल 38 अंगीभूत कॉलेजों में छात्र-छात्राएं अपने मनचाहे प्रतिनिधि को चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए चारों जिला में स्थानीय पुलिस प्रशासन से सम्पर्क कर सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए हैं। यूनिवर्सिटी मुख्यालय में सुबह से कंट्रोल रूम सक्रिय हो गया है।
वहीं मधुबनी स्थित आरके कॉलेज और समस्तीपुर के यूपी कॉलेज में मतदान को तत्काल स्थगित कर दिया गया है। इन कॉलेजों में मतदान चार दिसंबर को होंगे और मतगणना पांच दिसंबर को होगी।आरके कॉलेज में मतपत्र के प्रकाशन में गलती हो गई है। वहीं, यूपी कॉलेज में विधि व्यवस्था की समस्या को देखते हुए चुनाव स्थगित करना पड़ा।
इधऱ यूनिवर्सिटी के कुल 43 अंगीभूत कॉलेजों में तीन कॉलेजों में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इनमें दरभंगा का मिल्लत कॉलेज, मधुबनी का वीएसजे कॉलेज और समस्तीपुर का आरबीएस कॉलेज शामिल हैं। शेष 40 अंगीभूत कॉलेजों में दो कॉलेजों में मतदान स्थगित होने के बाद अब आज 38 कॉलेजों में ही मतदान जारी है। सभी कॉलेज के छात्र अपने-अपने कॉलेज में ही मतदान कर रहे हैं। संकाय चुनाव के लिए यूनिवर्सिटी मुख्यालय स्थित नरगौना में चार मतदान केंद बनाए गए हैं।