ब्रेकिंग न्यूज़

Life Style: गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ी डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या, बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स Bihar News: हार्ट अटैक आया तो पिता को स्कूटी पर अस्पताल ले आई बेटी, फिर डॉक्टर की लापरवाही से गई जान, मौत के बाद भी लिखते रहे दवाइयां Bihar Crime News: बेटे को सुधारने के लिए मां ने पुलिस से पकड़वाया, थोड़ी देर बाद थाने से आई मौत की खबर Bihar Crime News: बेटे को सुधारने के लिए मां ने पुलिस से पकड़वाया, थोड़ी देर बाद थाने से आई मौत की खबर Lizard Biryani: बिरयानी में छिपकली मिलने की शिकायत पर बोला मैनेजर "सर, अच्छे से तली गई है, खा सकते", गिरफ्तार.. Bihar News: बिहार सरकार ने गया जिले का नाम बदलकर ‘गयाजी’ क्यों कर दिया? जानिए.. पूरी वजह Bihar News: बिहार के लोगों की दूर हो गई बड़ी परेशानी, अब चुटकियों में बनेगा बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट Bihar News: बिहार के लोगों की दूर हो गई बड़ी परेशानी, अब चुटकियों में बनेगा बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट Analemma flying Tower: अब जमीन नहीं, आसमान से लटकेगी इमारत! जानिए कहा बन रही है दुनिया की पहली फ्लाइंग बिल्डिंग! Bihar Crime News: बेखौफ अपराधियों ने शख्स को मारी बैक टू बैक 6 गोलियां, मौके पर हुई मौत; इलाके में सनसनी

LJP (रामविलास) ने अपना स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया, भीड़ को देख बोले चिराग..इससे पता चलता है कि लोगों का विश्वास किसके साथ है

1st Bihar Published by: ASMIT Updated Sun, 28 Nov 2021 04:32:37 PM IST

LJP (रामविलास) ने अपना स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया, भीड़ को देख बोले चिराग..इससे पता चलता है कि लोगों का विश्वास किसके साथ है

- फ़ोटो

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना दिवस आज धूमधाम के साथ मनाया गया। चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (रामविलास) की ओर से पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जबकि पारस गुट की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से प्रदेश मुख्यालय में स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।


पटना के बापू सभागार में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपना स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान का जोरदार स्वागत किया। पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। स्थापना दिवस समारोह में लोगों की भीड़ को देख चिराग पासवान ने कहा कि यह अपने आप में दर्शाता है कि लोगों का विश्वास किसके साथ है। बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट के साथ सब अब आगे बढ़ना चाहते हैं।


चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग यह बोलते हैं कि चिराग पासवान अकेला हो गया है। उनको बताने की जरूरत है कि जिस पार्टी में संबोधन के लिए नाम लेने में आधा घंटा लगता है तो सोचिए उस पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में कितने होंगे। ये लोग सोचते है कि चिराग पासवान को खत्म कर देंगे। चिराग पासवान शेर का बेटा है रामविलास पासवान का बेटा है। चिराग किसी से डरने वालों में से नहीं है और ना ही किसी के आगे झुकने वाला है।


अपने संबोधन में चिराग पासवान ने कहा कि सन् 2000 में रामविलास पासवान ने इस पार्टी का गठन किया था। उन्होंने अपने खून पसीने से इस पार्टी को सींचनेे का काम किया है। पचास साल से ज्यादा का समय उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए समर्पित किया। समाज के निचले पायदान के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का भी काम किया। उन्होंने पार्टी को मजबूती से खड़ा किया उनके नेतृत्व में ही पार्टी ने दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की की है। कई जनप्रतिनिधियों को पार्टी ने जीता कर भेजा है। 


आज जब पार्टी मजबूती पर पहुंची है तो कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी व्यक्तिगत लाभ के लिए पार्टी को खंडित करने का काम किया लेकिन मुझे खुशी है कि इसके बावजूद हमारी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है। आने वाले समय में इस पार्टी को ऊंचाईयों तक लेकर जाएंगे और एक दिन राज्य में सरकार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की होगी।


लोजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर पटना के बापू सभागार में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोजपा के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान एवं दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. रामचंद्र पासवान जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार अभी भी पिछड़ा राज्य है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं उन्हीं की वजह से बिहार पिछड़ा है और पिछड़ता जा रहा है। बिहार में 50% से ज़्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं लेकिन मुख्यमंत्री और संभवत: उनके कई अधिकारी भी गरीबी रेखा को पार करके बहुत आगे चले गए हैं। ये लोग किस बात का जश्न मना रहे हैं जबकि नीति आयोग की रिपोर्ट कह रही है कि कई लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं।