Bihar Crime News: लूटपाट के दौरान युवक को अपराधियों ने मारी गोली, मौत के बाद आक्रोशित परिजनों का पुलिस पर हमला Bihar News: दुकानदार की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप, कहीं पड़ोसी की काली दृष्टि आपकी कमाई पर भी तो नहीं? बेतिया में बड़ा भाई बना हैवान: मानसिक विक्षिप्त युवक ने सगे भाई की चाकू से की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी ने कंकड़बाग में शुरू की नई शाखा, नामांकन पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक की छूट Bihar News: RCD में 26 करोड़ का घोटाला...मगर कार्रवाई 'शून्य', एक्शन वाली फाइल डंप कर दी गई ? डिप्टी CM विजय सिन्हा कह रहे- हमने तेजस्वी काल की खोली पोल Bihar News: घरेलू विवाद के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, बेवजह तानों ने बर्बाद कर दी कई जिंदगियां Rapid Metro Time Table: बिहार की पहली रैपिड मैट्रो का आ गया टाइम टेबल, 24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Pope Francis Passes Away: 88 साल की उम्र में ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, फेफड़ों और किडनी में था गंभीर संक्रमण Bihar News: रेलवे ट्रैक पर जा फंसा बेलगाम ट्रक, तीन घंटे तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित IAS Ananya Singh: कौन हैं महिला IAS अफसर 'अनन्या सिंह' जो बंगाल से बिहार आई हैं ? पहले प्रयास में ही UPSC में मिली थी सफलता
ARARIYA : बिहार में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए नीतीश सरकार ने 15 मई तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाया है. इसको लेकर सभी जरूरी गाइडलाइन्स भी जारी की गई हैं. लेकिन इन गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाने में खुद नेता ही जुटे हुए हैं. दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी के एक नेता का ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कई लोग डांस करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो के बारे में जब लोजपा नेता से पूछा गया तो उन्होंने अजीबोगरीब सफाई भी दी है.
मामला अररिया जिले का बताया जा रहा है जहां लोजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पोद्दार एक शादी समारोह गए हुए थे. उन्होंने वहां राइफल का प्रदर्शन किया और अंधाधुंध हवाई फायरिंग की. शादी समारोह का यह वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि लोजपा नेता ने दिखावे के लिए फायरिंग की है. फायरिंग के दौरान काफी भीड़ थी. कई लोग थिरक रहे थे. वहीं, जब लोजपा नेता से वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे बकवास बताया.
लोजपा नेता ओमप्रकाश पोद्दार ने कहा कि वीडियो में मेरी तस्वीर नहीं है. कोई और फायरिंग कर रहा है, मैं नहीं. जबकि उन्हें नजदीक से जानने वाले लोग लगातार वायरल वीडियो पर कॉमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि फायरिंग ओमप्रकाश पोद्दार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या सात में लोजपा नेता ओमप्रकाश पोद्दार के रिश्तेदार रामकृपाल पोद्दार के बेटे सुमन कुमार पोद्दार की शादी में यह घटना हुई है. हालांकि यह वीडियो एक महीने पहले का बताया जा रहा है.
इधर फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला ने बताया कि वायरल वीडियो की सूचना उन्हें मिली है, वे छानबीन कर रहे हैं. दोषी पाए जाने उनपर कार्रवाई होगी. वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी.