हुलास पांडेय ने ब्रह्मपुर के विकास का लिया संकल्प, दर्जनभर गांवों में किया जनसंपर्क

हुलास पांडेय ने ब्रह्मपुर के विकास का लिया संकल्प, दर्जनभर गांवों में किया जनसंपर्क

BUXAR :  बिहार विधानसभा चुनाव को जोरशोर के साथ पार्टी के नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को लोजपा उम्मीदवार हुलास पांडेय ने दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क किया. लोजपा नेता हुलास पांडेय बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जिन्होंने ब्रह्मपुर क्षेत्र के विकास का संकल्प लिया है. 




लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी अपने उम्मीदवार हुलास पांडेय के लिए अर्जुनपुर में जनसभा को संबोधित किया. ब्रह्मपुर के नियाजीपुर बाजार स्थित अर्जुनपुर हाई स्कूल जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने लोगों से बिहार में एक सही विकास करनेवाली सरकार बनाने के लिए लोजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. 



लोजपा उम्मीदवार हुलास पांडेय ने कहा कि गांव का हर मतदाता इसबार लोजपा के पक्ष में गोलबंद हो गए हैं. गरीबों, दलितों, महादलितों पर बराबर अत्याचार इस इलाके में होता रहा है. इस अन्याय से आजिज आकर लोगों ने एकजुट होकर लोजपा को अपनाया है.



उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता इस इलाके के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना है. इसके साथ ही साथ बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाना भी प्राथमिकता में है.



हुलास पांडेय को जिताने में लोजपा पूरे जोरशोर के साथ लगी हुई है. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता यामिनी मिश्रा ने भी जनसंपर्क कर उनके लिए लोगों से वोट की अपील की. बीते दिन राष्ट्रीय प्रवक्ता यामिनी मिश्रा ने कहा कि स्नातक तक शिक्षा पाने में यहां की बेटियों, छात्राओं को भी कोई दिक्क्त नहीं हो, इसपर भी कार्य किया जाएगा. शिक्षा दर जब बढ़ेगा तो इस इलाके का सर्वागीण विकास हर स्तर पर संभव हो पाएगा. महिलाओं में सुरक्षा का भाव पैदा करना भी हमारा लक्ष्य व प्राथमिकता सूची में रहेगा.