एयर पॉल्यूशन ने पटना में लोगों को फुलाया दम, युवा लोजपा के कार्यकर्ता मास्क बांटने सड़क पर उतरे

एयर पॉल्यूशन ने पटना में लोगों को फुलाया दम, युवा लोजपा के कार्यकर्ता मास्क बांटने सड़क पर उतरे

PATNA : पटना में एयर पॉल्यूशन लेवल तेजी के साथ ऊपर बढ़ रहा है, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. सांस की बीमारी से ग्रसित लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

इसी को लेकर लोजपा यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने आज पटना की सड़कों पर मास्क का वितरण किया और लोगों से स्वस्थ्य रहने के मास्क पहनने का अनुरोध किया.

लोजपा यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने रोड़ पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस सहित अन्य लोगों को मास्क पहना कर इससे सांस संबंधित होने वाली बीमारियों से बचाव की बात समझाई. 

बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में पटना की हवा VERY POOR कैटेगरी में पहुंच गई है. हवा में  मौजूद खतरनाक पीएम 2.5 का स्तर रविवार को 327 पर पहुंच गया. एयर पॉल्यूशन के मामले में यह बेहद खतरनाक स्थिति मानी जाती है.