1st Bihar Published by: Updated Mon, 12 Apr 2021 11:01:32 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रदेश के लिए अपने नए प्रवक्ताओं, पैनलिस्ट और मीडिया प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी ने प्रदेश इकाई को भंग कर दिया था पिछले दिनों पार्टी की तरफ से जिला अध्यक्षों की नई सूची जारी की गई थी और अब प्रवक्ताओं और पैनलिस्ट की लिस्ट जारी की गई है.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज ने इस संबंध में जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक 7 नेताओं को प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें अशरफ अंसारी के साथ-साथ श्रवण अग्रवाल, सुरेंद्र विवेक, राजेश भट्ट, अजय कुशवाहा, अमर आजाद और प्रोफेसर विनीत सिंह शामिल हैं.
इनके अलावा प्रवक्ता पैनलिस्ट में साजेश पासवान, अमर सिंह कुशवाहा, नरेश प्रसाद, शोभा सिन्हा पासवान, संगीता तिवारी, राकेश रोशन, कोमल सिंह, कृष्ण सिंह कल्लू, राजेश वर्मा, अभय सिंह, विकास मिश्रा, वेद प्रकाश पाण्डेय, चंदन सिंह और सुरभि ठाकुर शामिल हैं. वहीं, चिराग पासवान ने कृष्ण सिंह कल्लू को मीडिया प्रभारी और निशांत मिश्रा, कुंदन पासवान और रवि रंजन कर्ण को सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी भी सौंपी है.
