लग्जरी कार से प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, पुलिस को देखते ही ड्राइवर और मालिक फरार

लग्जरी कार से प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, पुलिस को देखते ही ड्राइवर और मालिक फरार

SAHARSA: लग्जरी कार में छिपाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सिरप ले जाया जा रहा था। तभी गश्ती के दौरान सहरसा के सदर थाने की पुलिस ने बेलहा टोला के पास कार रोके जाने का इशारा किया तब कार सवार दो लोग पुलिस को देखते ही कार से उतर कर भाग खड़े हुए। दोनों का पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर दोनों नौ दो ग्यारह हो गया। 


पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तब उसमें से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद हुआ। इसकी गिनती की गयी तब 320 बोतल कोरेक्स कफ सिरप जिसके बाद कार संख्या बीआर 19 टी 0390 की जांच की गई। जिसमें छिपाकर रखे गए 320 पीस प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने कार को जब्त कर थाने लेकर पहुंची। 


सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान कार सवार पुलिस को देखकर भाग निकला जबकि कार को जब्त किया गया है। कार से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया गया है। कफ सिरप को कार में छिपाकर तस्करी के उद्धेश्य से ले जाया जा रहा था। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इसके मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।