आवाज उठाने की मिली सजा! लाठीचार्ज के बाद दो हजार आंगनबाड़ी सेविका के खिलाफ FIR, RJD दफ्तर के बाहर हंगामा करने पर एक्शन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 11 Nov 2023 04:49:29 PM IST

आवाज उठाने की मिली सजा! लाठीचार्ज के बाद दो हजार आंगनबाड़ी सेविका के खिलाफ FIR, RJD दफ्तर के बाहर हंगामा करने पर एक्शन

- फ़ोटो

PATNA: मानदेय बढ़ाने समेत अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर पिछले दिनों आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने आरजेडी दफ्तर के बाहर जोरदार हंगामा किया था। इस दौरान पुलिस ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका पर लाठीचार्ज कर दिया था और उन्हें वाटर कैनन चलाकर खदेड़ दिया था।पुलिस ने इस मामले में करीब दो हजार आंगनबाड़ी सेविकाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। उस वक्त ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है।


दरअसल, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका अपनी मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन कर रही थी। गुरुवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के जन्मदिन के को लेकर राजद प्रदेश कार्यालय में तैयारियां चल रही थी। इसी बीच बड़ी संख्या में आंदोलनकारी सेविका-सहायिका अपनी मांगों को लेकर राजद प्रदेश कार्यालय के पास जमा हो गईं और हंगामा करने लगी।


हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने पहले तो उन्हें रोकने की कोशिश की लेकन जब उनका हंगामा कम नहीं हुआ तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियां बरसाई। इस दौरान उन्हें तितर बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया है। राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। उस वक्त ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट प्रकाश कुमार ने दो हजार आंगनबाड़ी सेविका और 30-40 पुरुषों के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है।