लैंडिंग के दौरान ट्रेनी विमान हुआ क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट और ट्रेनी पायलट

लैंडिंग के दौरान ट्रेनी विमान हुआ क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट और ट्रेनी पायलट

JHARKHAND : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के जमशेदपुर से आ रही है, जहां सोनारी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान 6 सीटर ट्रेनी विमान क्रैस हो गया। घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई है। इस हादसे में विमान पर सवार पायलट और ट्रेनी पायलट घायल हो गए हैं।


हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। गनीमत रही कि क्रैश के बाद विमान में आग नहीं लगी, जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान 6 सीटर ट्रेनी विमान अचानक क्रैश हो गया।


जानकारी के मुताबिक लैंडिंग के दौरान पहिया नहीं खुला। किसी प्रकार पायलट ने बिना पहिया खुले ही ट्रेनी विमान को लैंड कराया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हालांकि इस हादसे में दोनों पायलट बाल-बाल बच गए। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।