लैंड फॉर जॉब्स मामले में तेजस्वी पर दायर चार्जशीट पर आज होगी सुनवाई, गृह मंत्रालय के मंजूरी के बाद रेलवे के तीन अधिकारियों पर केस

लैंड फॉर जॉब्स मामले में तेजस्वी पर दायर चार्जशीट पर आज होगी सुनवाई, गृह मंत्रालय के मंजूरी के बाद रेलवे के तीन अधिकारियों पर केस

PATNA : लैंड फॉर जॉब्स मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर दायर चार्जशीट पर शुक्रवार को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। पहले ये सुनवाई गुरुवार को होनी थी, लेकिन किसी कारण से सुनवाई नहीं हो सकी थी। इसके बाद अब आज इस मामले में सुनवाई होगी। इससे पहले गुरुवार को CBI ने कोर्ट को बताया कि तीन रेल अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने की इजाजत गृह मंत्रालय से मिल गई है। वहीं, लालू प्रसाद यादव पर केस चलाने की इजाजत पहले ही गृह मंत्रालय ने दे दी है।


वहीं, अब आज यानि शुक्रवार को  कोर्ट CBI की ओर से दायर चार्जशीट को एक्सेप्ट कर लेती है और तेजस्वी के खिलाफ FIR चलाने की अनुमति देती है तो तेजस्वी यादव को तत्काल जमानत लेनी होगी। यह मामला पूरी तरह लैंड फॉर जॉब्स मामले में ये पूरी तरह से नया केस है। पुराने केस में पहले ही राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व CM राबड़ी देवी, बेटी और सांसद मीसा भारती जमानत पर हैं। नए केस में भी तेजस्वी के साथ साथ लालू और राबड़ी को आरोपी बनाया गया है। CBI ने 3 जुलाई को तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।


वहीं, इससे पहले 12 सितंबर को केंद्र सरकार की ओर से CBI को पूर्व रेल मंत्री लालू यादव पर केस चलाने की अनुमति मिल चुकी है। 1 महीने पहले CBI ने केंद्र से लालू के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी थी। CBI ने कोर्ट को बताया है कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कथित लैंड फॉर जॉब्स केस में ताजा आरोप पत्र के संबंध में गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।