ब्रेकिंग न्यूज़

Google Gemini Photo Trend: सोशल मीडिया पर Nano Banana की धूम, यह कितना है सुरक्षित? जानिए... 25 सितंबर से ईरोड-जोगबनी के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, हर गुरुवार और रविवार को ट्रेन का होगा परिचालन BIHAR NEWS : किराए के मकान में घुसकर छात्रा की गला रेतकर हत्या, मां गंभीर रूप से हुई घायल Katihar News: कटिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो-बाइक की टक्कर में कई लोग घायल Bihar vigilance : भूमि विवाद निपटारे के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ा गया कर्मचारी, निगरानी टीम ने दबोचा Bihar Dsp Transfer: नीतीश सरकार ने सात DSP का किया ट्रांसफर-पोस्टिंग, लिस्ट देखें.... Bihar Politics: ‘झूठ बोलने की मशीन बनकर घूम रहे पीएम’ आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने पीएम मोदी को बताया सबसे नकारा प्रधानमंत्री Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष में सफेद रंग क्यों होता है जरूरी? जानें... इसके पीछे का रहस्य Bihar News: बिहार के इस जिले को बाढ़ से मिलेगी मुक्ति, जल्द शुरू होने जा रहा यह बड़ा काम; सरकार ने दे दी मंजूरी Bihar News: बिहार के इस जिले को बाढ़ से मिलेगी मुक्ति, जल्द शुरू होने जा रहा यह बड़ा काम; सरकार ने दे दी मंजूरी

बीते 3 हफ्तों से लालू ने नीतीश पर नहीं साधा निशाना, क्या नए साल में पुराने रिश्ते करवट लेंगे?

1st Bihar Published by: Updated Fri, 01 Jan 2021 04:51:14 PM IST

बीते 3 हफ्तों से लालू ने नीतीश पर नहीं साधा निशाना, क्या नए साल में पुराने रिश्ते करवट लेंगे?

- फ़ोटो

PATNA : जुलाई 2017 में नीतीश कुमार जब महागठबंधन छोड़कर बाहर आए तब से लगातार आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के निशाने पर वही रहे हैं. लालू यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता होने के बाद भले ही जेल में बंद हो लेकिन उनके ट्विटर हैंडल से नीतीश कुमार पर लगभग हर दिन कोई न कोई ट्वीट जरूर आ जाता है. विधानसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद भी नीतीश लालू के निशाने पर रहे हैं लेकिन पिछले 3 हफ्तों में अचानक नीतीश को लेकर लालू के रुख में बदलाव आया है. लालू यादव ने नीतीश कुमार पर बीते 3 हफ्ते मैं कोई सीधा हमला नहीं बोला. 


लालू यादव के ट्विटर हैंडल से 9 दिसंबर को नीतीश कुमार पर किसानों की स्थिति को लेकर हमला बोला गया था. लालू यादव ने तब ट्वीट करते हुए लिखा था "नीतीश कुमार ने अपनी पलटियों से आम बिहारी, छात्र, मज़दूर, नौजवान, शिक्षक, संविदाकर्मी ही नहीं बल्कि किसानों को भी ठगा है. स्वयं झूठ कुमार स्वीकारते है कि उनकी खरीद व्यवस्था सही नहीं है, जिसके कारण बिहारी किसानों को औने-पौने दाम पर फसल को बेचना पड़ता है." 


लालू यादव ने 9 दिसंबर को यह ट्वीट किया था लेकिन उसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर सीधे-सीधे कोई हमला नहीं किया हालांकि लालू यादव के टि्वटर हैंडल से तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के साथ-साथ आरजेडी की तरफ से किए गए ट्वीट को रिट्वीट जरूर किया जाता रहा. एक तरफ तेजस्वी यादव जहां एनडीए सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर आइना दिखा रहे हैं तो वहीं लालू यादव ने नीतीश पर व्यक्तिगत निशानेबाजी बंद कर दी है. 


नीतीश कुमार को लेकर लालू यादव के रूप में यह बदलाव क्यों है. सीधे-सीधे समझना मुश्किल है लेकिन बिहार एनडीए में जो कुछ चल रहा है, उसे लेकर लालू अब शायद नीतीश की सियासत पर पैनी नजर गड़ाए बैठे हैं. नीतीश कुमार के साथ बिहार में सरकार चला चुके लालू यादव जानते हैं कि वह गठबंधन की सरकार में किस हद तक दबाव को बर्दाश्त कर पाते हैं. महागठबंधन की सरकार रहते हुए प्रेशर पॉलिटिक्स को लालू ने बखूबी समझा और बुझा है. शायद यही वजह है कि वह मौजूदा वक्त में बीजेपी की राजनीति और नीतीश के मिजाज को बारीकी से पढ़ना चाहते हैं. फिलहाल लालू के निशाने पर नीतीश शायद इन्हीं वजहों से नहीं हैं. 3 हफ्ते गुजर जाने के बावजूद लालू यादव ने नीतीश कुमार पर कोई निशाना नहीं साधा. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि नए साल में बिहार के अंदर राजनीतिक समीकरण बदलते हैं तो नीतीश को लेकर लालू की चुप्पी विकल्प की राजनीति का रास्ता बनाएगी.